रायपुर। अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की छत्तीसगढ़ प्रदेश की बैठक प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई,उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश महामंत्री एवं प्रवक्ता राजकुमार राठी ने बताया कि बैठक में 14 जून को अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के स्थापना दिवस के अवसर पर मरीन ड्राइव तेलीबांधामें शाम 4 बजे ब्लड डोनेट कैंप लगाया जाएगा।
श्री राठी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के सभी जिलों सहित पूरे देशभर में यह आयोजन किया जा रहा है जिसके माध्यम से पूरे देश में जरूरतमंदों को ब्लड की पूर्ति की जाएगी। बैठक में प्रमुख रूप से योगेश अग्रवाल, राजकुमार राठी, शिवरतन गुप्ता, अशोक गुप्ता,प्रिया अग्रवाल, रेखा साहू,शंकर मोहता,संतोष श्रीवास्तव, सुब्रत घोष,किरण अग्रवाल,रूपकुमारी साहू सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे कार्यक्रम के प्रभारी शंकर मोहता बनाए गये है।