Monday, July 14, 2025
29.1 C
Delhi
Monday, July 14, 2025
Homeछत्तीसगढ़अवंतिविहार में टिन शेड उड़कर खंभे पर फंसा, बड़ी दुर्घटना टली

अवंतिविहार में टिन शेड उड़कर खंभे पर फंसा, बड़ी दुर्घटना टली

रायपुर। अवंति विहार मुख्य मार्ग स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर के समीप एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मंदिर के ठीक बगल में स्थित एक तीन मंजिला इमारत की ऊपर लगी टिन शेड की छत तेज आंधी में उड़कर पास ही लगे ट्रांसफॉर्मर वाले बिजली खंभे पर जा फंसी। छत के भारी टिन और बिजली के खंभे की जटिल स्थिति को देखकर पूरे इलाके में दहशत फैल गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो देखे

स्थानीय लोगों का मानना है कि संकट मोचन हनुमानजी की कृपा से यह संभावित दुर्घटना टल गई, अन्यथा यह एक बड़ा हादसा बन सकता था। तेज हवा के चलते छत के उखड़ने के बाद बिजली आपूर्ति तत्काल बंद कर दी गई थी। इससे क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था पूरी तरह बाधित हो गई थी।

CSPDCL की टीम ने किया तत्परता से कार्य

घटना की जानकारी मिलते ही छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (CSPDCL) के कमरडीह जोन के सहायक अभियंता श्री सचिन्द्र सोनी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उनके अथक प्रयासों से क्रेन और स्काईलिफ्ट की मदद से बिजली खंभे पर फंसी टिन शेड को सावधानीपूर्वक हटाया गया।

कुछ घंटों बाद बहाल हुई बिजली आपूर्ति

पूरी प्रक्रिया में सावधानी बरती गई ताकि कोई और तकनीकी नुकसान न हो। जैसे ही टिन शेड को हटाया गया, कुछ घंटों के अंदर क्षेत्र की बिजली आपूर्ति को दोबारा बहाल कर दिया गया। बिजली कर्मचारियों की तत्परता और सजगता की स्थानीय लोगों ने जमकर सराहना की।

स्थानीय निवासियों में राहत

घटना के बाद स्थानीय निवासी राहत की सांस लेते नजर आए। कई लोगों ने इसे हनुमानजी की कृपा और बिजली विभाग की मुस्तैदी का नतीजा बताया। क्षेत्र में अब स्थिति सामान्य है।

मुख्य बिंदु:

  • तेज आंधी में उड़कर टिन शेड बिजली के खंभे पर फंसी
  • किसी प्रकार की जन या माल हानि नहीं हुई
  • संकट मोचन हनुमान मंदिर के पास की घटना
  • CSPDCL के इंजीनियर सचिन्द्र सोनी के नेतृत्व में टिन शेड हटाया गया
  • क्रेन और स्काईलिफ्ट से चला रेस्क्यू ऑपरेशन
  • बिजली कुछ घंटों में बहाल की गई
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular