Monday, July 14, 2025
31.1 C
Delhi
Monday, July 14, 2025
HomeBlogछत्तीसगढ़ में शहर सरकार के लिए वोटर्स ने फैसला ईवीएम में किया...

छत्तीसगढ़ में शहर सरकार के लिए वोटर्स ने फैसला ईवीएम में किया कैद, 15 फरवरी का इंतजार 

रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज नगरीय निकाय चुनाव सम्पन्न हो गया है । नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत में क्रमश: मेयर, अध्यक्ष और पार्षदों के भाग्य का फैसला होगा, 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका और 114 नगर पंचायत में मतदान हुआ है. कुल 173 नगरीय निकाय में पूरे प्रदेश में वोटिंग हुई है.

शाम 4 बजे तक प्रदेश में 68% वोटिंग

शाम 4 बजे तक प्रदेश में 68% वोटिंग हुई है। राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, 51.76 प्रतिशत पुरुष, 53.54 प्रतिशत महिला और 9.99% अन्य लोगों ने मतदान किया है। रात 10 बजे ओवरऑल फाइनल आंकड़े जारी किए जाएंगे।

रायपुर नगर निगम में 4:00 तक मतदान 44.50 प्रतिशत

छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव के लिए मतदान

गौरेला पेंड्रा मरवाही में जिले के तीनों नगरीय निकायों गौरेला, पेण्ड्रा एवं मरवाही के सभी 52 मतदान केन्द्रों में सुचारू रूप से मतदान हुआ। मतदान में महिला, पुरूष, युवा, वृद्धजन, दिव्यांगजन सभी वर्ग के मतदाताओं ने उत्साह से मतदान किया। नगरपालिका परिषद पेण्ड्रा के वार्ड नंबर 7 में 98 वर्षीय वयोवृद्ध मतदाता लक्ष्मी देवी जैन ने अपने पुत्र और पोते के सहारे से मतदान किया। इसी तरह नगर पंचायत मरवाही के मतदान केन्द्र क्रमांक 12 में वयोवृद्ध महिला ने व्हील चेयर के सहारे मतदान किया। कई मतदान केन्द्रों में सुबह से शाम तक लंबी-लंबी कतारें लगी रही। 

मतदान केन्द्रों में लंबी कतारें

बलौदाबाजार भाटापारा में 62.72% हुआ मतदान 

भाटापारा नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष व पार्षद के लिए 31 वार्डों में शाम चार बजे से पांच बजे तक कुल मतदान का प्रतिशत 56.19%  और जिला बलौदाबाजार भाटापारा में कुल मतदान 62.72% हुआ

शाम पांच बजे तक 58.71% मतदान

बीजापुर नगरपालिका में शाम पांच  बजे तक 58.71% मतदान हुआ

शाम 4:00 बजे तक लगभग 67% हुआ मतदान

धमतरी जिले के छः नगरीय निकायों में महापौर, नगर पंचायत अध्यक्ष और वार्ड पार्षदों के निर्वाचन के लिए डाले जा रहे वोट। सुबह से ही बड़ी संख्या में पहुंच रहे मतदान केंद्र। शाम 4:00 बजे तक लगभग 67% हुआ मतदान। नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत लगभग 59%, नगर पंचायत आमदी में लगभग 87%, नगर पंचायत कुरूद में लगभग 77%, नगर पंचायत भखारा में 87% नगर पंचायत मगरलोड में लगभग 83%, नगर पंचायत नगरी में लगभग 78% किया गया मतदान। 

दुर्ग में शाम चार  बजे तक का मतदान प्रतिशत

दुर्ग नगर निगम 55.57
कुम्हारी नगर पालिका 67.58
अहिवारा नगर पालिका 67.12
अमलेश्वर नगर पालिका 73.48
पाटन नगर पंचायत 82.43
उतई नगर पंचायत 79.31
धमधा नगर पंचायत 79.61

कोरबा में नगर पालिका चुनाव को लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। आज 11 फरवरी को दीपका नगर पालिका क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। नगर के नागरिकों ने लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और भारी संख्या में मतदान किया।सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं। लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए स्वमेव मतदान केंद्रों पर पहुंचे। नगर के सभी वार्डों में मतदान सुचारु रूप से चला और मतदाताओं ने पूरे उत्साह के साथ अपने पसंदीदा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया।वार्ड क्रमांक 1 में स्थापित आदर्श मतदान केंद्र मतदाताओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बना। इस केंद्र को विशेष रूप से सुसज्जित किया गया था, जिससे मतदान करने आने वाले नागरिकों को सुखद अनुभव मिला। मतदान केंद्र की सुंदरता, बेहतर व्यवस्थाएं और सुव्यवस्थित प्रक्रिया को लेकर लोगों ने जमकर सराहना की।

गौरेला पेंड्रा मरवाही में 04.00 बजे तक मतदान 

गौरेला पेंड्रा मरवाही में 04.00 बजे तक मतदान 
पुरुष प्रतिशत – 67.05%
महिला प्रतिशत – 66.42%
तृतीय लिंग प्रतिशत – 0%
कुल प्रतिशत -66.72%

शाम 04 बजे तक मतदान प्रतिशत

रायगढ़ नगर निगम : 52.54
खरसिया: 68.56
पुसौर: 81.89
किरोड़ीमल नगर: 68.87
घरघोड़ा: 76.44
धरमजयगढ़: 70.73
लैलूंगा: 77.36
रायगढ़ जिला: 70.91

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular